Breaking News
Oplus_131072

10 अक्टूबर से शुरू होगा अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल… संस्कृति, साहित्य, कला व संगीत का होगा संगम

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी में आगामी आगामी दस अक्टूबर से अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है। 10 से 12 अक्टूबर तक मल्ला महल में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में साहित्य, कला व संगीत का संगम देखने को मिलेगा। इस कार्यक्रम में साहित्यकार, लेखक, संगीतकार, संस्कृतिकर्मी, स्थानीय लोक कलाकारों समेत अन्य क्षेत्रों से जुड़ी नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी।

कार्यक्रम आयोजक ग्रीन हिल्स संस्था की सचिव डॉ. वसुधा पंत ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विचारों के आदान-प्रदान करने के साथ ही अल्मोड़ा की साहित्यिक व सांस्कृतिक विरासत का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पटल प्रचार प्रसार करना है ताकि उत्तराखंड की सांस्कृतिक राजधानी अल्मोड़ा के गौरव को दोबारा पुनर्जीवित किया जा सके।

 

उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं, महिलाओं व अन्य कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर मिल सके इसके लिए कुल 40 सत्रों में यह तीन दिवसीय कार्यक्रम होगा। जिसमें अधिकांश कार्यक्रम यहां की लोकविरासत व लोकसंस्कृति पर आधारित होंगे। कार्यक्रम में सत्तर फीसदी से अधिक भागीदारी पहाड़ के लोगों की रहेगी। उन्होंने कहा कि किताबों का विमोचन, काव्य पाठ, परिचर्चा, थियेटर, संगीत, कला और फोटोग्राफी प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम भी होंगे। साथ ही स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियां व प्रतियोगिताएं आयोजित होंगे। पॉप अप मार्केट में स्थानीय उद्यमों के उत्पादों व विभिन्न खानपान के स्टाल्स का लुत्फ लोग उठा पाएंगे।

 

इस लिटरेचर फेस्टिवल में इस वर्ष नामचीन हस्तियों में आचार्य प्रशांत, दिबाकर बनर्जी, प्रोफेसर पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुदीप सेन, मालिनी अवस्थी, मनीष कषणीयाल, सुनीता पंत बंसल शामिल हैं।

 

डॉ. पंत ने कहा कि पिछले दो वर्षों में यह लिटरेचर फेस्टिवल उत्तराखंड का सबसे प्रमुख व उत्कृष्ट साहित्य महोत्सव बनकर उभरा है, जहां देशभर से अनेक कलाकार, लेखक, संगीतज्ञ, दिग्गज वक्ता और कवि प्रतिभाग करेंगे।

प्रेस वार्ता में संस्था सचिव व आयोजक डॉ. वसुधा पंत, संयोजक विनायक पंत, डॉ दीपा गुप्ता, राजेश बिष्ट, मनमोहन चौधरी, जयमित्र बिष्ट, मनोज गुप्ता, भूषण पांडे, प्रभात साह, मीनाक्षी पाठक, दीपक जोशी, आदित्य बोरा, नीरज पांगती, क्रांति जोशी, तनुजा आदि मौजूद रहे।

 

 

 

Check Also

dhan singh rawat

ई-पैक्स के माध्यम से डिजिटल सेवाओं से जुड़ेंगे गांव, मल्टीपर्पज सेंटर के रूप में काम करेंगी पैक्स समितियां

– सहकारिता मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को पैक्स कम्प्यूटरीकरण में तेजी लाने के दिये निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *