अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपनी राजनीति को सियासी धार देने में लग गई है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट के प्रभारी जीत राम 24 जनवरी को अल्मोड़ा पहुंचेंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे।
लोकसभा प्रभारी जीत राम 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे से अल्मोड़ा पहुंच कर कांग्रेस कार्यालय में बैठक करेंगे। जिसमें अल्मोड़ा जिले के सभी विधायक, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी, कांग्रेस पदाधिकारी व सभी फ्रंटल के अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
जिलाध्यक्ष कांग्रेस अल्मोड़ा भूपेंद्र भोज ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी व सभी कार्यकर्ता नए प्रभारी का इंतजार कर रहे है। जिससे संगठन की गतिविधियों को लेकर कार्यकर्ताओं में नया जोश का संचार हो सके।
India Bharat News Latest Online Breaking News



