देहरादून। प्रदेश में लंबे समय से शुष्क मौसम बना हुआ है, लेकिन आगामी दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम बदलने से ठंड भी बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 8 और 9 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तराखंड के मौसम में बदलाव हो सकता है। जिसके चलते उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक इन दो दिनों में कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही बर्फबारी का दौर भी देखने को मिल सकती है। उन्होंने बताया पर्वतीय जिलों के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं। इसके अलावा 8 तारीख तारीख की दोपहर से रेनफॉल एक्टिविटी की संभावना है। इस दौरान देहरादून हरिद्वार टिहरी, पौड़ी ,नैनीताल उधम सिंह नगर जिलों में थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी के बीच बिजली चमकने के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक 10 दिसंबर से रेंट थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी खत्म हो जाएगी। 11 और 12 दिसंबर को उत्तराखंड में मौसम साफ बना रहेगा। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। तापमान गिरने की वजह से विशेष कर पहाड़ी जिलों में ठंड बढ़ेगी। ठंड बढ़ने से बच्चे बुजुर्गों के साथ ही मवेशी प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से ठंड से बचने के पर्याप्त इंतजाम करने की सलाह दी गई है।
India Bharat News Latest Online Breaking News