अल्मोड़ा। हवालबाग विकासखंड के ग्राम कसून में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र परिसर भारी बारिश के कारण पानी से भर गया। इससे आंगनबाड़ी भवन में सीलन आ गई और शौचालय में भी पानी घुस गया। जिससे बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
ग्राम प्रधान सुंदर मटियानी ने बताया कि भारी बारिश के दौरान आस पास खेतों का पानी आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में आने से भवन को भी केंद्र के भवन को खतरा उत्पन्न हो गया है। इस मामले में उन्होंने जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय को ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल को भी इस संबंध में अवगत कराया गया। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र को प्राइमरी स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है।
ग्राम प्रधान सुंदर मटियानी ने जिलाधिकारी से आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत के लिए आपदा मद जारी करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति का आकलन करने और आवश्यक मरम्मत कार्य करने की आवश्यकता है।
India Bharat News Latest Online Breaking News