अल्मोड़ा। पर्यटन एवं धर्मस्व सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने सोमवार को अल्मोड़ा की मुख्य बाजार, मल्ला महल व नंदादेवी मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मल्ला महल में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए दशहरे तक इसे पर्यटकों के लिए खोलने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सचिव गर्ब्याल ने कहा कि सरकार जिले में पर्यटन व उसके रोजगार को बढ़ान के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में पर्यटन के विकास को लेकर जो भी प्रस्ताव हों उन्हें जल्द तैयार कर शासन को प्रेषित करें, बजट की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
सचिव ने महापौर अजय वर्मा तथा सीडीओ रामजी शरण शर्मा के साथ सर्किट हाउस से मल्ला महल तक पैदल बाजार का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि सीएम घोषणा के तहत ऐतिहासिक पाटाल बाजार को उसके पुराने स्वरूप में लाने के प्रयास तेजी से चल रहे है। आंगणन शासन को प्राप्त हो चुका है। उन्होंने मल्ला महल में कैफेटेरिया एवं लाइट एंड साउंड शो को तत्काल शुरू करने तथा सीसीटीवी लगाने तथा यहां नियमित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने नंदा देवी मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया और मंदिर के सौंदर्यीकरण संबंधी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण से पूर्व सर्किट हाउस में विभागीय बैठक में सचिव ने मानसखंड मंदिरमाला मिशन की समीक्षा की।
निरीक्षण में तहसीलदार ज्योति धपवाल, डीटीडीओ प्रकाश खत्री, जन्मेजय तिवारी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, रमेश बहुगुणा, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News


