Breaking News

Almora::रेफरल मामलों पर डीएम सख्त, निगरानी समिति बनाने के निर्देश

रेफर हुए मरीजों के केसों की मासिक समीक्षा करेगी समिति
कलेक्ट्रेट में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

 

 

अल्मोड़ा। जिले की कमान संभालने के बाद जिलाधिकारी अंशुल सिंह स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। डीएम ने सरकारी अस्पतालों से लगातार मरीजों को रेफर करने के मामलों का संज्ञान लेते हुए जिले में रेफरल मॉनिटरिंग कमेटी बनाने के निर्देश दिए है। इस कमेटी के अध्यक्ष स्वयं जिलाधिकारी होंगे।

डीएम  ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ जिले में चिकित्सा व्यवस्था, डॉक्टर्स, उपलब्ध संसाधनों इत्यादि के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि संसाधनों का सही और प्रभावी प्रयोग सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान डीएम ने यूजर चार्ज, 108 एम्बुलेंस समेत अन्य जानकारियां हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

 

मीडिया एवं अन्य माध्यमों से मरीजों को रेफर किए जाने की सूचना के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए डीएम ने जिले में रेफरल मॉनिटरिंग कमेटी बनाने के निर्देश दिए है। डीएम ने कहा कि यह समिति जिलेभर के अस्पतालों से रेफर हुए मरीजों के केसों की मासिक समीक्षा करेगी। इस समीक्षा में रेफर के कारणों इत्यादि की जांच की जाएगी।

 

डीएम ने सभी 108 एम्बुलेंस को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय पर 108 वाहनों की फिटनेस, सर्विस तथा अन्य तकनीकी परीक्षण किए जाएं। साथ ही एम्बुलेंस वाहनों के चालकों को भी सतर्क रखने के निर्देश दिए। जिला और बेस अस्पताल में हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए है।

 

बैठक में एडीएम युक्ता मिश्र, सीएमओ डॉ नवीन चंद्र पंत, पीएमएस जिला अस्पताल डॉ एचसी गड़कोटी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

Check Also

dhan singh rawat

ई-पैक्स के माध्यम से डिजिटल सेवाओं से जुड़ेंगे गांव, मल्टीपर्पज सेंटर के रूप में काम करेंगी पैक्स समितियां

– सहकारिता मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को पैक्स कम्प्यूटरीकरण में तेजी लाने के दिये निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *