अल्मोड़ा। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग कर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास किए जा रहे है। डीएम ने कहा कि जिले में पर्यटन व शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अभिवन प्रयास किए जा सकें, इस ओर भी प्रशासन प्रयासरत है।
जिले की कमान संभालने के बाद डीएम अंशुल सिंह शुक्रवार को पहली बार कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस दौरान डीएम सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को बुनियादी सुविधाएं समय पर और गुणवत्तापूर्ण रूप में मिलें। अस्पतालों से अनावश्यक मरीज रेफर न हो इसके लिए पूर्व में निगरानी समिति बना दी गई है। ताकि प्रत्येक अस्पताल में अधिकारियों की जिम्मेदारी तय हो सके।
डीएम ने बताया कि सीएचसी चौखुटिया में टेलीमेडिसिन सेवा ट्रायल बेसिस पर शुरू की जा रही है, जिसके माध्यम से मरीजों को एम्स ऋषिकेश के विशेषज्ञ डॉक्टरों से ऑनलाइन परामर्श मिलेगा। अगले एक सप्ताह के भीतर बेस अस्पताल में भी इस व्यवस्था को स्थापित कर दिया जाएगा। यह प्रयास सफल हुआ तो अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा।
डीएम ने कहा जिले में पर्यटन विकास की काफी संभावना है। पुराने पर्यटन स्थलों में ढांचागत विकास, बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही नए पर्यटन स्थलों का विकास प्राथमिकता रहेगी। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से रोजगार के मौके बढ़ेंगे।
डीएम ने कहा कि जिन स्कूलों में पहले से खेल मैदान बने हैं उनके रखरखाव और भूमि उपलब्ध होने पर सभी विकासखंड स्तर पर स्कूलों और कस्बों में नए खेल मैदान बनाए जाएंगे। इसके लिए मनरेगा, जिला योजना, अनटाइड फंड आदि से धनराशि आवंटित करने की व्यवस्था की जाएगी।
डीएम ने कहा कि समस्याओं से भागने की बजाए निर्धारित समय में उनका उचित समाधान किया जाए तो जनता को सुविधा होगी। उन्होंने हर तीन माह में पांच प्रमुख समस्याओं का निस्तारण करने का लक्ष्य रखा हैं। डीएम ने उम्मीद जताई हैं कि प्रशासन अपने तय लक्ष्यों को पूरा करने के साथ ही जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए किए जा रहे प्रयासों पर सफल हो पाएगा।
प्रेस वार्ता में सीडीओ रामजीशरण शर्मा, डीआईओ सत्यपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News