इंडिया भारत न्यूज डेस्क: गणतंत्र दिवस से ठीक पहले पंजाब में फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद में रेलवे लाइन पर धमाका हुआ है। इस धमाके में मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया है। चालक को भी गंभीर रूप से चोट आने की सूचना है। धमाके के लिए आरडीएक्स का इस्तेमाल होने का शक जताया जा रहा है। इससे सुरक्षा एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे उस समय हुई, जब एक मालगाड़ी नई बिछाई गई रेल लाइन से गुजर रही थी। यह नई रेलवे लाइन विशेष रूप से मालगाड़ियों के संचालन के लिए ही बनाई गई है, जिसे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) कहा जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मालगाड़ी का इंजन जैसे ही खानपुर फाटकों के पास पहुंचा, अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि रेलवे लाइन का लगभग 12 फीट हिस्सा पूरी तरह से उड़ गया। रेलवे ट्रैक और उसमें लगे स्लीपर के टुकड़े हो गए।
धमाके में मालगाड़ी के इंजन चालक को चोटें आई हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रेलवे अधिकारियों को तुरंत इसकी सूचना दी गई। रात में ही रेलवे की टीमें मौके पर पहुंची और ट्रैक को दुरुस्त किया।
India Bharat News Latest Online Breaking News
