Breaking News

आखिर कब सुधरेगी रानीधारा व गैस गोदाम लिंक मार्ग की दशा, टेंडर होने के बाद भी शुरू नहीं हो पाया कार्य

अल्मोड़ा: नगर के रानीधारा व गैस गोदाम लिंक मार्ग की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि कभी भी इस मार्ग में बड़ा सड़क हादसा हो सकता है। विभागीय अफसरों की हीलाहवाली व उदासीनता के चलते टेंडर के बावजूद सुधारीकरण का कार्य शुरू नहीं हो सका है। जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधि व लोग लंबे समय से इन दोनों आंतरिक मार्गों के सुधारीकरण की मांग करते आ रहे है।

इसी क्रम में शुक्रवार को लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू ) व नगर अध्यक्ष भाजपा कैलाश गुरुरानी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता दीप पांडे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गैस गोदाम व रानीधारा आंतरिक मोटर मार्ग में सुधारीकरण के काम को लेकर विभाग द्वारा की गई अब तक की कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। वही, गैस गोदाम लिंक मार्ग में पड़ी अतिरिक्त्त मिट्टी को हटाने की मांग की।

वही, प्रतिनिधिमंडल द्वारा सहायक अभियंता से रानीधारा आंतरिक मार्ग के लिए एक माह पूर्व टेंडर होने के बाद भी कार्य शुरू नहीं होने के बारे में जानकारी ली गयी। जिस पर उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा निर्धारित दरों से ऊपर निविदा डाली गई है। जिसकी नेगोशिएशन के लिए ठेकेदार से वार्ता हो रही है। उन्होंने ठेकेदार को वार्ता के लिए बुला लिया गया है और शीघ्र अति शीघ्र कार्यों से शुरू करवा दिया जाएगा।

वही, प्रतिनिधिमंडल द्वारा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से भी वार्ता की गयी। उन्होंने कहा कि उक्त आंतरिक मार्गो में मिट्टी के कट्टे भी रखे गए हैं, जिससे अतिक्रमण की स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने मिट्टी से भरे कट्टों को शीघ्र हटाने की मांग की।

इस दौरान एन.टी.डी. वार्ड के सभासद सौरभ वर्मा, सुनील जोशी व कृष्णा सिंह भी मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

Check Also

VPKAS के श्रमिकों की बड़ी चेतावनी, कहा- मांग पूरी नहीं हुई तो उठाएंगे आत्मघाती कदम

अल्मोड़ा। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान हवालबाग में धरने पर बैठे दैनिक श्रमिकों का आक्रोश …

preload imagepreload image
08:05