इंडिया भारत न्यूज डेस्क: प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला है। एक बार फिर 6 पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन में हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिले में बारिश के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में 23 मई तक हल्की बारिश हो सकती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के अन्य इलाकों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। पर्वतीय जिलों में बारिश के बाद मैदानी जिलों में भी तापमान में गिरावट आएगी। जिससे लोगों को कुछ हद तक गर्मी से निजात मिल सकेगी।
India Bharat News Latest Online Breaking News