Breaking News

‘लव जिहाद’ व ‘लैंड जिहाद’ शब्दों द्वारा अपराधों को दिया जा रहा सांप्रदायिक रंग, 950 लोगों के हस्ताक्षर के साथ CM को भेजा ज्ञापन

देहरादून: ‘नफरत नहीं, रोज़गार दो’ के नाम पर प्रदेश भर में हो रहे सामाजिक आंदोलन के तहत शुक्रवार को जन संगठनों के प्रतिनिधि मंडल ने 950 लोगों के हस्ताक्षरों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।

हस्ताक्षरकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड की पहचान वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली, श्रीदेव सुमन, जयानंद भारती, सरला बहिन, नागेन्द्र सकलानी जैसे सैकड़ों संघर्षील लोगों से रही है। लेकिन हाल में राज्य की स्थिति चिंताजनक रही है। लव जिहाद एवं लैंड जिहाद जैसे शब्दों द्वारा अपराधों को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है और लोगों के हकों एवं आर्थिक ज़रूरतों पर कदम उठाने के बजाय सरकार निजी कंपनी के हित में नीति बना रही है।

इस दौरान हस्ताक्षरकर्ताओं ने धर्म के आधार पर निर्दोष लोगों को निशाने बनाने का आपराधिक अभियान पर रोक लगाये जाने, पुलिस शिकायत आयोग और लोकायुक्त को सक्रिय कर राज्य में कानून के राज को स्थापित किये जाने, वन अधिकार कानून के अंतर्गत हर गांव और वन क्षेत्र में रहने वाले परिवार को अधिकार पत्र दिए जाने, राशन सबको मिले और अन्य कल्याणकारी योजनाओं में हर पात्र व्यक्ति और परिवार को अपना हक़ दिलाये जाने एवं निजी कंपनियों, भ्रष्ट अधिकारियों एवं सांप्रदायिक गुंडागर्दी के हित में सरकार द्वारा काम न करने आदि मांगे उठाई गई।

हस्ताक्षरकर्ताओं ने कहा कि पिछले दो महीने से नफरत नहीं, रोज़गार दो आंदोलन प्रदेश भर में जारी है। प्रदेश भर में अलग अलग जगहों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। हस्ताक्षर अभियान इस आंदोलन का एक भाग है।

प्रतिनिधि मंडल में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के महासचिव नरेश नौड़ियाल, उत्तराखंड सर्वोदय मंडल के एडवोकेट हरबीर सिंह कुशवाहा एवं विजय शुक्ला, स्वतंत्र पत्रकार त्रिलोचन भट्ट, अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य महामंत्री गंगाधर नौटियाल और चेतना आंदोलन के राजेंद्र शाह एवं मुकेश उनियाल शामिल रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

Check Also

कुलपति ने सोमेश्वर महाविद्यालय पहुंचकर परीक्षाओं का किया निरीक्षण

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने मंगलवार को राजकीय …