-घायल बच्चे को अस्पताल में किया भर्ती, सिर में आई चोटें
देहरादून: राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित जंगल में 12 वर्षीय बच्चे के ऊपर गुलदार ने घातक हमला कर दिया है। घायल बच्चे को इलाज के लिए दून अस्पताल भेजा गया है। साथ ही घटनास्थल पर वन विभाग द्वारा पिंजरे लगा दिए गए हैं।
मामला राजपुर रोड के नजदीक कैनल रोड पर पड़ने वाले बाला सुंदरी मंदिर के पास का है, जहां पर गुलदार ने एक 12 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला किया है। घटना के बाद घायल अवस्था में बच्चे को वन विभाग की टीम ने दून अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्षेत्र के उप्रभागी वन अधिकारी उदय गॉड ने बताया कि 12 साल का निखिल अपने कुछ और साथियों के साथ बाला सुंदरी मंदिर के पास पड़ने वाले जंगल में ठंड से बचने के लिए लकड़ियां बीनने गया था। इसी दौरान गुलदार ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि हमले में आसपास मौजूद लोगों ने निखिल को बचा लिया, लेकिन गुलदार ने उसपर बेहद घातक वार किए हैं। उन्होंने बताया कि निखिल के सिर और कई जगहों पर चोटें आई हैं।
India Bharat News Latest Online Breaking News





