Breaking News
Big news
Big news logo

एकेडमिक काउंसिल की बैठक के बाद बवाल, छात्र कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे

-छात्रों ने विवि के फैसले को बताया छात्र विरोधी, आंदोलन की चेतावनी

 

श्रीनगरः हेमवंती नंदन गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल की बैठक के बाद बवाल खड़ा हो गया है। छात्रों ने दो विषयों में पीजी करने के बाद तीसरे विषय में पीजी करने पर प्रतिबंध लगाए जाने पर कुलपति कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया और विवि के फैसले को छात्र विरोधी करार दिया है और आंदोलन की चेतावनी दी है।

 

 

इस दौरान विवि प्रशासन छात्रों को मनाने के लिए कुलपति कार्यालय के बाहर पहुंचा। लेकिन छात्र धरने पर ही डटे रहे और कुलपति से बात करने की मांग करने लगे। छात्रों ने कहा कि विवि छात्रों की जायज मांगों को मानने की बजाय छात्रों पर गलत नियम थोप रहा है। जिससे छात्रों के हितों के साथ कुठाराघात हो रहा है।

विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. एम एस नेगी ने मीडिया से कहा कि छात्रों की मांगों पर विवि विचार कर रहा है, जहां तक एकेडमिक काउंसिल की बैठक का सवाल है, तो विवि ने अभी किसी भी प्रकार का फैसला नहीं लिया है।

 

Check Also

अल्मोड़ा के ध्रुव समेत अन्य शटलरों ने पदक जीतकर बढ़ाया देवभूमि का मान, स्वर्ण समेत तीन पदक झटके

अल्मोड़ा। अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट उत्तराखंड के शटलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए …

preload imagepreload image
12:08