देहरादूनः उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले बेरोजगारों ने शनिवार केा सीएम आवास कूच किया। बेरोजगार युवाओं को रोकने के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी धक्का मुक्की हुई। हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सुभाष रोड पर एक होटल के पास रोक दिया। आगे जानेे से रोकने पर प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पवार ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। बॉबी पवार ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार आंकड़ों का खेल खेलकर बेरोजगारी कम दिखा रही है, वो सरकार को बेरोजगारों के साथ किए गए वायदे याद दिलाना चाहते है।
बॉबी पवार ने कहा कि जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम पद की शपथ ली थी, तब उन्होंने राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए 24 हजार पदों पर विज्ञप्ति जारी करने का वायदा किया था, लेकिन जो भर्तीयां चल रही है वह पूर्व की भर्तियां हैं। वही, घोटालों के चलते कुछ भर्तियां निरस्त की गई थी। अब वही भर्ती चलाई जा रही है।
बेराजगार युवाओं ने उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल, कनिष्ठ सहायक, पटवारी के पदों पर वेटिंग लिस्ट जारी किए जाने की मांग उठाई। इसके साथ ही उन्होंने आचार संहिता से पहले सभी चयनित युवाओं को नियुक्ति दिए जाने की भी मांग उठाई है।
इसके अलावा बेरोजगारों ने एलटी, प्रवक्ता प्राथमिक शिक्षक और शारीरिक शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने के साथ ही पिटकुल, यूपीसीएल, उत्तरांचल जल विद्युत निगम में जेई और टीजी 2 की भर्तियों को निकाले जाने की भी सरकार से मांग उठाई है।
India Bharat News Latest Online Breaking News




