Breaking News

उत्तराखंड हाईकोर्ट शिफ्टिंग मामला: पूर्व सैनिक लीग ने किया विरोध, यह सुझाव दिया

अल्मोड़ा: उत्तराखंड हाईकोर्ट शिफ्टिंग की कवायद का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग ने हाईकोर्ट को गढ़वाल मंडल में शिफ्ट किए जाने का विरोध किया है।

पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष दिनेश चंद्र तिवारी ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि उत्तराखंड राज्य का उदय अलग पर्वतीय राज्य की परिकल्पना के साथ हुआ था। कुमाऊं में हाईकोर्ट ही एकमात्र बड़ा संस्थान बचा हुआ है, उसे भी यहां से ले जाने की कोशिश की जा रही है। हाईकोर्ट गढ़वाल मंडल में जाने से कुमाऊं की आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी और पलायन भी बढ़ेगा।

जोशी ने कहा कि राज्य गठन के समय स्पष्ट था कि गढ़वाल में राजधानी रहेगी और कुमाऊं में हाईकोर्ट रहेगा। उन्होंने इस मामले में सुझाव देते हुए कहा कि हाईकोर्ट को कुमाउं मंडल में ही किसी सुगम जगह पर शिफ्ट किया जाना चाहिए।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
16:51