Breaking News
Oplus_131072

Road accident:: खाई में गिरा मैक्स वाहन, 14 साल के किशोर समेत दो लोगों की मौत, 3 लोग घायल

– SDRF व पुलिस टीम ने खाई से रेस्क्यू कर घायलों को पहुंचाया अस्पताल, हादसे की जांच में जुटी पुलिस

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। रुद्रप्रयाग जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मैक्स वाहन गहरी खाई में ​गिरने से 14 वर्षीय किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर करीब 3.30 बजे रतनपुर-अन्द्रिया-थेड़ा मोटरमार्ग पर मूल्या अन्द्रिया के समीप मैक्स वाहन संख्या- यूके 14 टीए-1068 दुर्घनाग्रस्त होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ व पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई में उतरकर घायलों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया। इसके साथ ही शवों को भी खाई से निकाला।

इस दर्दनाक हादसे में ग्राम घेंघड़खाल, रुद्रप्रयाग निवासी दीपक सिंह (उम्र 14 वर्ष) पुत्र दिनेश सिंह और जय सिंह (उम्र 65 वर्ष) पुत्र मुरखल्या सिंह, निवासी घीघड़खोली, रुद्रप्रयाग की मौके पर ही मौत हो गई। वही, मनीष सिह पुत्र दिनेश सिह उम्र 12 वर्ष, दिनेश सिंह पुत्र जसपाल सिह उम्र 45 वर्ष, राकेश सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम घेंघड़खाल, रुद्रप्रयाग घायल हुए हैं।

 

Check Also

Almora-(big breaking):: नंदादेवी निवासी युवक की कार खाई में गिरी, रातभर कार में ही फंसा रहा युवक, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा ताकुला हाईवे में सिरकोट से आगे एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा …