Breaking News

Big breaking:: कुमाऊं के इस जिले में कल स्कूलों में छुट्टी, आदेश जारी

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क:: उत्तराखंड में पिछले 3 दिनों से मेघ जमकर बरस रहे है। नैनीताल जिले में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। नदी-नाले उफान ओर है। मौसम विभाग ने 9 जुलाई को भी जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी नैनीताल ने 9 जुलाई को जिले के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, “भारत मौसम विभाग, देहरादून से 8 जुलाई यानी सोमवार अपरान्ह 2 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार 9 जुलाई से दिनांक 11 जुलाई तक जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर (यलों एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं। इसके साथ ही विगत दिवसों से जनपद में लगातार हो रही भारी वर्षा से नदी, नालों, गधेरों में हुई जल स्तर में वृद्धि, जलभराव एवं भूस्खलन से मार्गों के बंद होने के कारण आम जीवन भी प्रभावित हुआ है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर 9 जुलाई मंगलवार को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

 

यहां देखें आदेश-

 

 

 

Check Also

पहलगाम आतंकी हमला:: NMOPS से जुड़े शिक्षकों और कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी

अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन(NMOPS) की जिला कार्यकारिणी के बैनर तले आयोजित कैंडल मार्च …

preload imagepreload image
12:37