अल्मोड़ा: उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग की बैठक बुधवार को कचहरी बाजार स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में ईसीएचएस पालिक्लीनिक अल्मोड़ा में डॉक्टरों के नहीं होने समेत अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर पूर्व सैनिकों में आक्रोश व्यक्त किया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि ईसीएचएस में पूर्व में दो डॉक्टर तैनात थे। लेकिन पिछले एक साल से एक चिकित्सक का पद रिक्त चल रहा है। और जो एक चिकित्सक है उन्हें बागेश्वर में भी अपनी सेवाए देनी होती है। जिस वजह से दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं व उनके आश्रितों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
पूर्व सैनिकों ने कहा कि ईसीएचएस में लोकल पर्चे की दवाईयां भी हल्द्वानी से मंगानी पड़ रही है। जिस कारण मरीजों को समय से दवाईयां उपलब्ध नहीं हो पा रही है। उन्होंने व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बैठक में संरक्षक दीपक कुमार, अध्यक्ष दिनेश तिवाड़ी, मोहन जोशी, एच सी जोशी, आशीष वर्मा, राजेंद्र शाही, आनंद बिष्ट, पी एस मेहता, सुधीर जोशी समेत कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।