Breaking News

अल्मोड़ा-(बिग ब्रेकिंग):: लीसे की बड़ी खेप के साथ 2 शातिर तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में किया यह बड़ा खुलासा

अल्मोड़ा। जिले में वन संपदाओं की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। थाना लमगड़ा पुलिस ने 175 टिन अवैध लीसे के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष राहुल राठी के नेतृत्व में मंगलवार तड़के लमगड़ा पुलिस टीम द्वारा थाना गेट के पास चेकिंग के दौरान कैंटर वाहन संख्या यूके 14 बं 1096 को चेक किया तो कैंटर का डाला खाली पाया गया। लेकिन डाले की कुल लंबाई व अंदर से खाली जगह की लंबाई में अंतर होने पर पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने कैंटर के डाले को भलीभांति देखा, तो कैंटर के डाले में एक बंद चैंबर बना पाया गया। कैंटर के डाले के अंदर बने चेंबर में कुल 175 टिन व दो ड्रम लीसा बरामद हुआ।

पुलिस ने अवैध रूप से लीसा ले जाने पर कैंटर चालक कमल सिंह मेहता उम्र-32 वर्ष पुत्र गोपाल सिंह, निवासी दल्लेख नेपाल, हाल पता वाहन डहरिया मुखानी, हल्द्वानी व परिचालक दीवान राम उम्र-47 वर्ष पुत्र जोगा राम, निवासी चिगेठी भनोली को गिरफ्तार किया गया है। मामले में भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

थानाध्यक्ष राहुल राठी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह लीसा काफलीखान दन्या के बसंत पाण्डे का है। लीसा काफलीखान से भरवाया गया और उनसे लीसे को हल्द्वानी पहुंचाने को कहा गया था।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी के अलावा हेड कांस्टेबल नरेंद्र यादव, देवराज सिंह, यशवंत सिंह व कांस्टेबल केशव सिंह आदि शामिल थे।

Check Also

Pc tiwari uppa

क्वारब डेंजर जोन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान: तिवारी 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावित होने से …