Breaking News
Oplus_0

शिक्षक संगठनों ने SSP को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी, जानिए पूरा मामला

 

अल्मोड़ा। जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक के साथ अभद्रता व धमकाने का प्रकरण अब तूल पकड़ते जा रहा है। मामले में शिक्षक संगठनों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंप आरोपित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिक्षक संगठनों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ व प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को एसएसपी देवेंद्र पींचा से मुलाकात की। एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में शिक्षक नेताओं ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) अत्रेय सयाना बीते दिनों राजकीय प्राथमिक विद्यालय कृष्णदास साह में निरीक्षण के लिए गए थे। इस दौरान किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा डीईओ से अभद्रता की गयी तथा जान से मारने की धमकी दी गयी। डीईओ बेसिक द्वारा कोतवाली अल्मोडा में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है। लेकिन आरोपित के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।

शिक्षक नेताओं ने कहा कि डीईओ बेसिक एक ईमानदार और स्वच्छ छवि के व्यक्ति हैं। उनके साथ अभद्रता करने व धमकी देने की घटना से समस्त प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल शिक्षक समाज आहत व आक्रोषित है। तथा इस प्रकार का कृत्य करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने मामले में आरोपित के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो शिक्षक संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस दौरान जूहा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय सिंह बिष्ट, जिला मंत्री युगल मठपाल, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री जगदीश भंडारी, कोषाध्यक्ष मनोज बिष्ट, हवालबाग के मंत्री सुरेंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।

Check Also

अल्मोड़ा के ध्रुव समेत अन्य शटलरों ने पदक जीतकर बढ़ाया देवभूमि का मान, स्वर्ण समेत तीन पदक झटके

अल्मोड़ा। अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट उत्तराखंड के शटलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए …

preload imagepreload image
12:16