Breaking News
breaking
breaking logo

Big breaking:: अल्मोड़ा पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई थानों के प्रभारी बदले, पढ़ें पूरी खबर

 

अल्मोड़ा। पुलिस कप्तान ने जिले के थानों में बड़ा फेरबदल किया है। जिले के छह थानों के प्रभारी इधर से उधर किए गए हैं। इसके अलावा एसआई प्रमोद पाठक पीआरओ एसएसपी बनाए गए हैं। इससे पहले वह पुलिस लाईन में तैनात थे। साथ ही महिला थाना में तैनात महिला एसआई सोनू बाफिला को थाना सोमेश्वर भेजा गया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने इसके आदेश जारी कर दिए है।

 

 

थानाध्यक्ष चौखुटिया एसआई जसविंदर सिंह को थाना दन्या का प्रभारी बनाया गया है। उनकी जगह एसआई सतीश चंद्र कापड़ी को थाना प्रभारी चौखुटिया का जिम्मा सौंपा गया है। कापड़ी इससे पहले कोतवाली अल्मोड़ा में एसएसआई के पद पर तैनाथ थें।

थानाध्यक्ष दन्या विजय नेगी को थानाध्यक्ष धौलछीना बनाया गया है। जबकि धौलछीना थाना के प्रभारी सुशील कुमार को भतरौंजखान थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। थानाध्यक्ष भतरौंजखान मदन मोहन जोशी थाना सल्ट की जिम्मेदारी संभालेंगे। थानाध्यक्ष सल्ट अजेंद्र प्रसाद एसएसआई के पद पर कोतवाली अल्मोड़ा में तैनात किए गए हैं।

 

Check Also

बिना सत्यापन मजदूर रखना पड़ा भारी, ठेकेदार का पांच हजार का चालान

अल्मोड़ा। आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस ने सत्यापन अभियान तेज कर दिया है। …

preload imagepreload image
20:45