अल्मोड़ा। सोमेश्वर के मुख्य चौराहे और बाजार के अन्य हिस्सों में प्राय जाम के हालात बने रहते हैं। जिससे आम लोगों, स्कूली बच्चों, पर्यटकों और व्यापारियों को दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। सोमेश्वर से अल्मोड़ा, हल्द्वानी, रानीखेत, द्वाराहाट, कौसानी, ग्वालदम और बागेश्वर के लिए वाहनों का आवागमन होता है।
बुधवार को मल्ली बाजार के मुख्य चौराहे और गिरेछिना रोड में करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। टैक्सी पार्किंग की स्थाई व्यवस्था नही होने के कारण पुलिस भी हालातों से निपटने में नाकाम साबित हो रही है। जाम में एम्बुलेंस, ट्रक, स्कूल बस, छोटे वाहन और पर्यटकों के वाहन भी देर तक फंसे रहे। पुलिस और अन्य लोगों ने कड़ी मशक्कत कर जाम खोला।
सोमेश्वर में पार्किंग स्थल बनाए जाने की मांग को लेकर पूर्व में टैक्सी यूनियन और व्यापार मण्डल के साथ तहसील और पुलिस प्रशासन के साथ बैठकें भी हुई लेकिन समस्या का हल आज तक नहीं हुआ।