Breaking News

ग्रामीणों ने ईई का किया घेराव, आंदोलन की दी चेतावनी, जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा। गर गूठ भनार सड़क सुधारीकरण संघर्ष समिति से जुड़े ग्रामीणों ने मंगलवार को अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी का कार्यालय में घेराव किया। जहां ईई को ज्ञापन सौंप सड़क के सुधारीकरण की मांग की है। ऐसा न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि साल 2012 में स्यालीधार से गर-गूंठ, भनार और बेस रोड का निर्माण हुआ था। लेकिन 12 साल बीतने के बावजूद अब तक सड़क पर सोलिंग और डामरीकरण का कार्य नहीं किया गया है। जबकि सड़क निर्माण से करीब 10 गांवों को इसका सीधा लाभ होगा। ग्रामीणों ने कहा कि तीन महीने पहले डामरीकरण के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है, लेकिन विभाग ने अभी तक काम शुरू नहीं किया है। नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी 27 जनवरी तक काम शुरू नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनय किरौला, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह, रूप सिंह, प्रकाश बिष्ट, जसपाल सिंह नेगी, पंकज कुमार, विकास कुमार, पान सिंह, पूरन सिंह बिष्ट, योगेश कनवाल, जीवन सिंह बिष्ट, अभिषेक बिष्ट समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Check Also

निकाय चुनाव को लेकर BJP में तेज हुई चुनावी सरगर्मी, प्रभारी ने किया जीत का दावा, कांग्रेस के लिए कही यह बात

अल्मोड़ा। नगर निकायों के ओबीसी आरक्षण के अध्यादेश को राज्यपाल की मंजूरी के बाद भाजपा …