Breaking News
Oplus_131072

Road Accident:: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, दो शिक्षकों की मौत

इंडिया भारत न्यूज डेस्क। उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आई है। घर जा रहे शिक्षकों की कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक शिक्षिका की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसा देवप्रयाग में मुल्यागांव-पलेठी मोटर मार्ग पर हुआ। जानकारी के मुताबिक तीनों शिक्षक टिहरी जिले के हिंडोलाखाल में ट्रेनिग के लिए गए थे। जिसके बाद वह अपने घर श्रीनगर गढ़वाल लौट रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र में पलेठी में हनुमान चौक के पास ड्राइवर का कार से नियंत्रण खो गया और कार बेकाबू होकर सीधे खाई में गिर गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंडोलाखाल थाना के एसआई विक्रम शुक्ला ने बताया कि कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे। जिसमें श्रीनगर निवासी अर्जुन सिंह रावत (45वर्ष) पुत्र विजय सिंह रावत, अनिता नेगी (46 वर्ष) पत्नी संतोष नेगी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी डोब्ल्यों में कार्यरत थे। जबकि दुर्घटना में अनिता ममगांई (54 वर्ष) पत्नी अविनाश ममगांई निवासी श्रीनगर गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। जिन्हें उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया है।

Check Also

गुदड़ी का लाल:: अल्मोड़ा में भोजनमाता के बेटे ने किया जिला टॉप, जानिए उनके प्रेरणादायक संघर्ष के बारे में

अल्मोड़ा। संघर्ष जब जुनून में बदल जाए, तो सफलता कदम चूमती है। उत्तराखंड बोर्ड की …