Breaking News
Oplus_131072

कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया, कहा हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही केंद्र सरकार

रानीखेत। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार मामले में रानीखेत में कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जाहिर की। कहा, मोदी सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

कांग्रेस कार्यकर्ता यहां गांधी चौक पर एकत्रित हुए। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन का युद्ध रुकवाने का झूठ फैलाने वाले आज बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर मौन साधे हुए हैं। भाजपा और उससे जुड़े संगठन केवल वोट बैंक के लिए इस संवेदनशील मुद्दे को इस्तेमाल कर रहे हैं। अभी तक राजनीतिक और व्यापारिक संबंधों में तक रोक नहीं लगाई गई है।

पुतला दहन कार्यक्रम में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता पवार, चिलियानौला नगर अध्यक्ष कमलेश बोरा, नेहा साह, महेश आर्या, कुलदीप कुमार, पंकज गुरुरानी, चंदन सिंह बिष्ट, त्रिलोक आर्या, रमेश पंत, नंद किशोर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

उत्तराखंड मंत्रीमंडल की बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार 11 दिसंबर को उत्तराखंड सचिवालय देहरादून …