अल्मोड़ा। ग्राम सतगढ़, पिथौरागढ़ निवासी डॉ. रीता पांडे कापड़ी ने पीएचडी की उपाधि हासिल की है। कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) द्वारा उन्हें यह उपाधि प्रदान की गई।
डॉ. रीता ने कुमाऊं की गेवाड़ घाटी के सांस्कृतिक तथा सांगीतिक संदर्भ में शोध कार्य किया है। जिसके तहत चौखुटिया की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक जानकारी के साथ लोक कलाकारों एवं उनकी लोक विधाओं का संकलन किया गया है।
रीता ने बताया कि शोधार्थियों एवं पाठकों के लिए यह शोध ग्रंथ सेंट्रल लाइब्रेरी नैनीताल में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि वें शीघ्र ही इस शोध ग्रंथ को पुस्तक के रूप प्रकाशित करने का प्रयास करेंगी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने शिक्षक डॉ. गगनदीप होठी को दिया है।
डॉ. रीता पिछले कई वर्षों से ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से संगीत विषय में नेट/जेआरएफ एवं सेट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करा रही हैं। उनके मार्गदर्शन में कई युवा नेट, जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।
India Bharat News Latest Online Breaking News