अल्मोड़ा। कांग्रेस की जिला महामंत्री गीता मेहरा ने लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तरह निकाय चुनाव में भी अशक्त व वृद्धजनों का घर पर ही मतदान करने की व्यवस्था लागू करने की मांग की है। उन्होंने इस आशय का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप सुझाव को भारत निर्वाचन आयोग को भेजने की मांग की है।
ज्ञापन में उन्होंने कई ऐसे वरिष्ठ मतदाताओं का जिक्र करते हुए कहा कि कई वृद्धजन मतदाता शारीरिक रूप से सक्षम न होने व अन्य कारणों के चलते मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंच पाते हैं। कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न हो और वह अपने मताधिकार का प्रयोग संवैधानिक रूप से कर सके। इसलिए घर घर बैलेट पेपर के माध्यम से मताधिकार की व्यवस्था अत्यंत जरूरी है।
ज्ञापन सौंपने वालों एनएसयूआई की प्रदेश उपाध्यक्ष रूचि कुटौला व ज्योति रावत आदि मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News