अल्मोड़ा। उत्तराखंड शिल्पकार सभा द्वारा नगर निगम सभागार में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महेश प्रसाद टम्टा द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड के शिल्पकार व उनकी शिल्पकलाएं पुस्तक का विमोचन विधायक मनोज तिवारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश परिहार, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष ललित लटवाल, आनंद सिंह बगडवाल आदि अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।
वक्ताओं ने अल्मोड़ा की ताम्र शिल्प को बढ़ावा देने व हस्त शिल्प कला के अस्तित्व को बचाने पर जोर दिया। किताब के लेखक महेश प्रसाद टम्टा ने किताब की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। संचालन महामंत्री शिल्पकार सभा महेश चंद्र आर्या ने किया।
यहां दयाशंकर टम्टा, विनीत बिष्ट, डा. दिवाकर, मोहित टम्टा, कविंद्र पंत, अनुराग टम्टा, प्रियंका समेत कई लोग मौजूद रहे।