Breaking News

जागेश्वर से सनातन धर्म जागरण यात्रा का शुभारंभ, 600 किमी सफर करेंगे यात्री

अल्मोड़ा। सप्त ऋषि आश्रम जागेश्वर के तत्वावधान में जागेश्वर धाम से नैमिषारण्य तीर्थ उत्तर प्रदेश के लिए पदयात्रा शुरू हो गई। एक माह तक चलने वाली सनातन धर्म जागरण यात्रा के तीर्थयात्री सैकड़ों पड़ाव से होकर करीब 600 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय करेंगे।

मंगलवार को पवित्र ब्रह्मकुंड में स्नान के बाद यात्रियों ने जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ किया। ढोल नगाड़ों के मंगल कलश लेकर महिलाओं ने भी पहले दिन पदयात्रा में भागीदारी की। पहले पड़ाव बाड़े छीना में रहेगा।

यात्रा संयोजक मोहन चंद्र भट्ट उर्फ लाल बाबा महामंडलेश्वर सप्त ऋषि अखाड़ा ने बताया कि सनातन धर्म जागरण के उद्देश्य से यात्रा की जा रही है। यात्रा में शामिल तीर्थ यात्री अलग-अलग पड़ाव में ग्राम देवता मंदिरों में पूजा अर्चना कर विश्वकल्याण की कामना करेंगे। हर पड़ाव में नए यात्री शामिल होंगे। कई यात्री जागेश्वर धाम से नैमिषारण्य तीर्थ तक यात्रा में चलने को संकल्प बद्ध हैं।

जागेश्वर मंदिर समिति के पूर्व प्रबंधक प्रकाश भट्ट ने बताया करीब 600 किलोमीटर तक यात्री पैदल चलेंगे। हर दिन 15 से 20 किलोमीटर यात्रा का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया यात्रा में बद्रीनाथ धाम से पहुंचे कमलेश डिमरी, दयानंद सरस्वती, गोपाल बाबा समेत कई संत और गृहस्थ इस यात्रा में शामिल हैं। अलग-अलग पड़ाव में यात्री अपनी सामर्थ्य के अनुसार इस आयोजन में शामिल होंगे।

इस मौके पर जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के निवर्तमान पूर्व प्रबंधक भगवान भट्ट, पूर्व जेष्ठ प्रमुख योगेश भट्ट, पुजारी नवीन भट्ट, विपिन भट्ट समेत कई श्रद्धालु मौजूद रहे।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
16:33