Breaking News
Oplus_131072

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: धड़ल्ले से हो रही अवैध लीसा की तस्करी, 192 टिन लीसा बरामद, आरोपी फरार

अल्मोड़ा। जिले में लीसा की तस्करी का काला कारोबार जोरों पर है। वन विभाग ने मनिआगर और महरागांव में दबिश देकर दो जगहों से 192 टिन लीसा बरामद किया। एक मामले में आरोपी चालक फरार है तो दूसरी जगह लीसा लावारिस हालत में मिली। वन विभाग मामले की जांच में जुट गया है।

प्रभागीय वनक्षेत्राधिकारी सिविल सोयम वन प्रभाग प्रदीप कुमार धौलाखंडी के नेतृत्व और निर्देशन में वनक्षेत्राधिकारी जागेश्वर रेंज आशुतोष जोशी व टीम की ओर से दबिश की गई। दबिश के दौरान मनीआगर के समीप पिकअप से 96 टिन अवैध लीसा बरामद किया, लेकिन पिकअप चालक मौके से ही फरार हो गया था। विभाग की ओर से पिकअप को जब्त कर पनुवानौला स्थित मोटर मार्ग डिपो में पहुंचा दिया है।

इसके अलावा वन विभाग की टीम ने महरागांव में भी विभाग ने लावारिस हालत में रखे लीसे के 96 टिन बरामद किए है। विभाग दोनों मामलों की जांच में जुट गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध अब वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। टीम में वन दरोगा लक्ष्मण बिष्ट, चंदन बिष्ट, रितिक बिष्ट, पूजा आदि शामिल रहे।

Check Also

Weather alert

Weather update:: उत्तराखंड के इन पांच जिलों में 23 जनवरी को बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, सचिव ने की सभी जिलों की तैयारियों की समीक्षा

-मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपदों के साथ बैठक -मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा …