Breaking News
Big news
Big news logo

बड़ी खबर:: अल्मोड़ा के इस वार्ड में मतदान की गोपनीयता भंग!.. चुनाव रद्द, पीठासीन अधिकारी पर कार्रवाई तय, जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा। निकाय चुनाव की अंतिम प्रकिया मतगणना के दौरान एक बड़ा मामला सामने आया है। वार्ड संख्या 40 खगमराकोट में मतदान की गोपनीयता भंग होने पर प्रत्याशियों ने आपत्ति दर्ज कराई है। इसका खुलासा शनिवार को मतगणना के दौरान हुआ। निर्वाचन आयोग के​ निर्देश के बाद खगमराकोट वार्ड का चुनाव रद्द कर दिया गया है। ​और 39 वार्डों की मतगणना के अनुसार चुनाव परिणाम घोषित किया गया है। इस मामले में संबंधित वार्ड के पीठासीन अधिकारी व अन्य कर्मचारियों पर कार्रवाई होना तय है।

खगमराकोट वार्ड में मतदान के दिन वहां डयूटी में तैनात पीठासीन अधिकारी व अन्य अधिकारियों की ​बड़ी लापरवाही प्रकाश में आई है। बताया जा रहा है कि पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान के दौरान मतपत्र की प्रतिपर्ण(काउंटर फॉयल) को मतदाताओं को ही दे दिया गया। इसमें मतपत्र संख्या दर्ज होती है और मतदान करते समय मतदाता इसमें हस्ताक्षर करता है जो कि गोपनीय होता है और यह दस्तावेज चुनाव कार्यालय के पास जमा होता है। लेकिन यह प्रतिपर्ण मतपत्र के साथ बैलेट बॉक्स में ही जमा कर दिया गया। ऐसा कितने मतदाताओं के साथ हुआ, फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है।

शनिवार को जब खगमराकोट वार्ड की कांउंटिंग हुई तो यह मामला पकड़ में आया। जिसके बाद वार्ड के कुछ प्रत्याशियों ने मतदान की गोपनीयता भंग होने का आरोप लगाते हुए आरओ के पास इसकी आपत्ति दर्ज कराई। जिसके चलते देर रात चुनाव के अंतिम परिणाम की घोषणा हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि मामला प्रकाश में आने के बाद देर शाम आरओ के स्तर से निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार खगमराकोट वार्ड का चुनाव रद्द कर दिया गया है। मेयर पद और 39 वार्डों से विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम ने कहा कि संबंधित पीठासीन अधिकारी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

खगमराकोट वार्ड में 944 मतदाता है। जिसमें 449 महिला तथा 495 पुरुष शामिल है। इस वार्ड का बूथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुगालखोला में बनाया गया था। जहां 23 जनवरी को मतदान हुआ और 625 मतदाताओं ने वोट किया था।

Check Also

Operation Sindoor:: भारतीय सेना ने लिया पहलगाम का बदला, 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, नाम- ऑपरेशन सिंदूर

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क:: पहलगाम हमले के जबाव में भारतीय सेना ने कार्रवाई शुरू कर …

preload imagepreload image
01:43