अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी में इन दिनों खड़ी व बैठकी होली की धूम मची है। रामलीला एवं सांस्कृतिक उत्थान समिति, धारानौला द्वारा आयोजित दो दिवसीय फाग महोत्सव का बुधवार को भव्य समापन हो गया है।
महोत्सव के दूसरे बुधवार को पुरूषों की खड़ी होली का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के गोलनाकरड़िया, सालम समिति, धारानौला, तल्ला दन्या, न्यू कॉलोनी के होल्यारों ने कई रागों पर आधारित खड़ी व बैठकी होली गाकर महफिल लूट ली। इस दौरान हर कोई होली के रंग में रंगा नजर आया।
सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल ने कहा कि अल्मोड़ा की संस्कृति की पहचान पारंपरिक खड़ी होली को जीवित रखने के लिए यह पहल शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि आज नई पीढ़ी अपनी संस्कृति से दूर होते जा रही है जो समाज के चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि विरासत में मिली इस पारंपरिक होली के संरक्षण और संवर्धन की जरूरत है। ताकि आने वाली पीढ़ी को इसकी महत्वता का पता लग सके और वो इससे रूबरू हो सके।
यहां दीप जोशी, भोपाल मनराल, दीपक पांडे, देवेंद्र भट्ट, दीपक गुरुरानी, संजय जोशी, पंकज भगत, गोपाल चम्याल, डॉ जेसी दुर्गापा, किशोर पंत, आदित्य गुरुरानी सहित कई होल्यार मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News