Breaking News
Oplus_0

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: पुलिस ने पकड़ी गांजे की बड़ी खेप, साढ़े 10 लाख रुपये से अधिक कीमत

अल्मोड़ा। जिला पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजा की कीमत दस लाख 89,500 रुपये बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार तड़के भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा चौड़ीघट्टी तिराहे पर चेकिंग के दौरान कार संख्या- यूपी 15-सीवाई-4078 की चेकिंग की तो कार से 43.580 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दडियाल थाना टांडा रामपुर निवासी कार चालक राजेन्द्र सिंह पुत्र लोकपाल सिंह और हल्दुवा लम्बरदारपुरी, रामनगर निवासी गौरव सैनी पुत्र रघुवीर सैनी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों के खिलाफ थाना भतरौंजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वें गांजे को सराईखेत से रामनगर की ओर ले जा रहे थे, जिसे ऊंचे दामों में बेच कर मुनाफा कमाने की फिराक में थे।एसएसपी देवेंद्र पींचा द्वारा पुलिस टीम को पांच हजार रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।

Check Also

प्राथमिक शिक्षक संघ का त्रिवार्षिक अधिवेशन संपन्न, लगातार तीसरी बार किशोर जोशी जिलाध्यक्ष व जगदीश सिंह भंडारी जिला मंत्री चुने गए

अल्मोड़ा। उत्तरांचल राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का त्रिवार्षिक अधिवेशन रानीखेत में एक होटल सभागार में …

preload imagepreload image
03:14