अल्मोड़ा। अवैध खनन को लेकर इन दिनों प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। इस मामले में अब राजनीति तेज हो गई है। पूर्व राज्यसभा सांसद व कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा ने खनन को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदीप टम्टा ने कहा कि प्रदेश सरकार के संरक्षण में खनन और शराब माफिया हावी है। उन्होंने सरकार पर खनन की नियमावली, श्रमिक हित और प्रभावित क्षेत्र की अनदेखी के साथ ही पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।
मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने प्रदेश सरकार के तीन साल के कार्यकाल को निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा राज्य में अपराध बढ़ते जा रहे हैं। खनन और शराब माफिया हावी है। अंकिता भंडारी समेत चंपावत, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली कई क्षेत्रों में महिलाओं और नाबालिगों से संबंधित मामलों में उच्चस्तरीय जांच तो दूर फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन भी नहीं हो पाया।
टम्टा ने कहा भाजपा के सांसद ने संसद में खनन से संबंधित गंभीर मामले को उठाया था। पूरे प्रदेश में स्थिति बेलगाम है। संसद में उठाए गए सवाल का जवाब संसद के पटल से आने के बजाय मुख्यमंत्री की शह पर राज्य के नौकरशाह द्वारा मीडिया के माध्यम से दिया जाना हास्यास्पद है।
टम्टा ने कहा बागेश्वर क्षेत्र में नैनीताल हाईकोर्ट के हस्तक्षेप से जनता की बात खुलकर सामने आई। न्यायालय के आईना दिखाने के बाद भी सरकार खामोश बनी हुई है। उन्होंने बागेश्वर जिले में खनन न्यास निधि के दुरुपयोग का आरोप लगाया। कहा यह निधि श्रमिकों के कल्याण, प्रभावित क्षेत्र के विकास, पर्यावरण क्षति की भरपाई के लिए ग्रीन बेल्ट तैयार करने में होनी चाहिए थी, लेकिन वहां 32 लाख रुपए डीएम के बंगले के पुनर्निर्माण में लगा दिया गया। कहा बागेश्वर क्षेत्र में अवैध और वैज्ञानिक खड़िया खनन से गोचर, पनघट, गांव को जोड़ने वाले रास्ते, आवासीय भवन, कृषि भूमि, सरकारी और जंगलात की जमीन सब कुछ बर्बाद हो गया लेकिन सरकार कारवाई करने के बजाय मूक दर्शक बनी है।
टम्टा ने कहा आबकारी नीति का उल्लंघन कर सरकार शराब लॉबी की संरक्षक बनी है। गांव-गांव में शराब खोलने पर आमादा सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सम्मान भूल प्रसिद्ध पर्यटनस्थल कौसानी में भी शराब दुकान खोलने को षड्यंत्र कर रही है।
प्रेस वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट, युकां अध्यक्ष दीपक कुमार, नगर अध्यक्ष ताराचंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।