अल्मोड़ा। बॉलीवुड गायक देव नेगी दो दिवसीय यात्रा पर अपने पैतृक गांव चितैली द्वाराहाट पहुंचे। गृह क्षेत्र पहुंचने के बाद देव नेगी ने कुकुछीना स्थित महावतार बाबा जी की गुफा जाकर ध्यान लगाया।
बद्री की दुल्हनिया गीत से अपनी आवाज का जादू बिखरने वाले देव बॉलीवुड के सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ आदि सभी सुपरहिट सिनेमा कलाकारों के लिए गीत गा चुके हैं। कुछ दिन पूर्व ही ईद पर रिलीज हुई सिकंदर फिल्म में देव द्वारा गाया गया जोहरा जबी व बम बम भोले शंभू गीत आजकल सभी के मुंह पर गुनगुनाए जा रहे हैं। इसके अलावा उनके द्वारा सुशांत राजपूत के लिए केदारनाथ फिल्म में स्वीटहार्ट गाना काफी चर्चित रहा। कुली नंबर वन पार्ट टू, टाइगर श्रॉफ की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि ईयर, शाहरुख खान की हैरी मेट सेजल, संजय दत्त की प्रस्थानम आदि फिल्मों के लिए भी गीत गा चुके हैं। इतना ही नहीं देव ने ट्यूबलाइट फिल्म में कुमाऊं संस्कृति से जुड़ा त्योहार फूल देई को भी फ्यूजन कर फूल देई छम्मा देई को पूरी देश दुनिया में प्रचलित किया।
अपने दोस्त संतोष मेहरा के साथ पहुंचे देव ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है, मुझे गर्व है कि मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं। कहा कि छोटे से गांव से रामलीला मंचों में अपना प्रदर्शन करने के बाद पंजाब से संगीत की शिक्षा ली। द्वाराहाट महोत्सव में भी गाना गाया। अभी कई वेब सीरीज के लिए भी गीत गा रहे हैं।