अल्मोड़ा। रविवार वीकेंड के चलते जागेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भीड़ अधिक होने से श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन के लिए कई घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई, जो करीब तीन किमी तक लंबी रही। जिससे बाहर से पहुंचे पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जागेश्वर मंदिर में हर सीजन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। रविवार को भी वीकेंड के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जागेश्वर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है लेकिन उस अनुरूप प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है। वहीं, आरतोला के समीप निर्मित पार्किंग सही ढंग से शुरू नहीं हो पाई है। जबकि शटल सेवा शुरू करने की योजना भी सुचारू नहीं हो रही है। ऐसे में यहां पहुंचने वाले पर्यटकों, श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पर्यटक सीजन को देखते हुए व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।