Breaking News
Oplus_131072

कोसी बैराज में बुजुर्ग महिला ने लगाई छलांग, ऐसे बची जान

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक बुजुर्ग महिला ने कोसी बैराज से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों की सतर्कता और तत्परता से समय रहते महिला को बचा लिया गया और एक बड़ी अनहोनी टल गई।

घटना रामनगर कोसी बैराज में शनिवार दोपहर के समय की है। रामनगर की रहने वाली 65 वर्षीय बैराज में कूद गईं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को नदी से बाहर निकाल लिया।

पुलिस के अनुसार, महिला को बचाने में स्थानीय लोगों ने भी मदद की जहां महिला को रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया।

रामनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई मनोज नयाल ने बताया दोपहर में कोसी बैराज पर एक बुजुर्ग महिला का पैर फिसलने की सूचना मिली थी, जिसे मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने तत्काल रेस्क्यू कर बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। हालांकि स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों और मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि महिला ने खुद ही छलांग लगाई थी, जिससे यह आत्महत्या का प्रयास माना जा रहा है।

बुजुर्ग महिला मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही हैं। पुलिस ने महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

 

 

Check Also

अल्मोड़ा में यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मिला सड़ा-गला शव, सनसनी

अल्मोड़ा। जिले में रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव मिलने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *