अल्मोड़ा। प्रदेश सरकार की क्लस्टर विद्यालय योजना का जिले में चहुॅंओर विरोध होने लगा है। इस योजना के खिलाफ अभिभावक व विद्यार्थी सड़कों पर उतर आए हैं। धौलादेवी विकासखंड के राजकीय कन्या हाईस्कूल गुणादित्य का क्लस्टर स्कूल योजना के तहत अन्य विद्यालय में समायोजन किए जाने पर अभिभावकों ने रोष व्यक्त किया है। अभिभावकों ने प्रधानाध्यापिका के माध्यम से सीईओ को ज्ञापन प्रेषित करते हुए इस अव्यवहारिक आदेश को वापस लेने की मांग की है। ऐसा न होने पर अभिभावकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
राजकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय पाली गुणादित्य का अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज पालीगुणादित्य में विलय किए जाने पर विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के अभिभावकों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। अभिभावकों का कहना है कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काफी संघर्ष के बाद इस कन्या हाईस्कूल की स्थापना की गई है। अधिकारी बिना धरातल पर उतरे अव्यवहारिक योजनाएं बना रहे हैं। यह विद्यालय उत्तराखंड बोर्ड का विद्यालय है। जिसे सीबीएसई बोर्ड के विद्यालय में विलय किया जा रहा है। जो कि अत्यंत ही अव्यवहारिक एवं अजीबोगरीब निर्णय है।
अभिभावकों ने कहा कि इससे छात्रों एवं उनके अभिभावकों के सामने उलझन पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो अभिभावक सीईओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी।
ज्ञापन देने वालों में शेखर चंद्र, भुवन चंद्र, बिशन सिंह, हेमा देवी, हीरा राम, विद्या देवी, रेखा देवी, नीमा देवी जानकी देवी, हरीश राम, जगदीश राम, महेश चंद्र, नंदा बल्लभ आदि अभिभावक शामिल रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News