Breaking News
Oplus_131072

मां नंदा देवी मेला का आगाज, सीएम ने किया वर्चुअली शुभारंभ, जानिए क्या घोषणा की

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा नंदादेवी मेला सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक सशक्तिकरण का भी मंच है। इस अवसर पर उन्होंने जनपदवासियों सहित समूचे प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह मेला हमारी लोक आस्था, संस्कृति और पहचान का प्रतीक है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी खराब मौसम के चलते बृहस्पतिवार को नंदा देवी मेला में नहीं पहुंच पाए। उन्होंने वर्चुअली मेला का उद्घाटन किया। मेला का औपचारिक उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री व सांसद अजय टम्टा ने किया।

 

सीएम धामी ने कहा कि 2026 में आयोजित होने वाली मां नंदा राजजात यात्रा को भव्य रूप में मनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 12 वर्ष में एक बार आयोजित होने वाली इस यात्रा को दिव्य और भव्य बनाने में हमारी सरकार कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। मानसखंड पर्वत माला मिशन के तहत कुमाऊं क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों के पुनरुत्थान एवं सौंदर्यीकरण हेतु प्रयास कर रहे हैं। जागेश्वर में मंदिर परिसर के मूल स्वरुप को संरक्षित रखते हुए मास्टर प्लान के अनुसार सौंदर्यीकरण के लिए प्रथम चरण में सरकार द्वारा 146 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है, वहीं दूसरे चरण के विकास कार्यों की भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। बेस अस्पताल में 50 बेड के अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर ब्लॉक की स्थापना भी की जा रही है। करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से महिला चिकित्सालय का अपग्रेडेशन भी किया जा रहा है।

 

सीएम धामी ने घोषणा की कि मां नंदा देवी के ऐतिहासिक मंदिर का पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य पारंपरिक पर्वतीय शैली के अनुरूप वृहद रूप से किया जाएगा। सरकार डीनापानी में नंदादेवी हस्तशिल्प ग्राम की स्थापना भी करेगी।

 

सीएम ने कहा कि सरकार देवभूमि के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है। करीब 250 अवैध मदरसों को सील करने के साथ ही 500 से अधिक अवैध संरचनाओ को भी हटाया है। प्रदेश सरकार पहली बार सख्त भू-कानून लेकर आई है। सरकार प्रदेश में मदरसा बोर्ड को भी खत्म करने जा रहे हैं। इसके लागू होने के बाद जुलाई 2026 के बाद वें मदरसे बंद हो जाएंगे जिनमें सरकारी बोर्ड का सेलेबस नहीं पढ़ाया जाएगा।

मेले के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, महापौर अजय वर्मा, रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल, डीएम आलोक कुमार पांडेय, एसएसपी देवेंद्र पींचा, सीडीओ रामजी शरण शर्मा, मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज वर्मा, मनोज सनवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल, पूर्व विस उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, बिट्टू कर्नाटक, कुंदन लटवाल, धमेंद्र बिष्ट, रवि रौतेला, गौरव पांडे समेत अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

 

स्कूली बच्चों ने निकाला सांस्कृतिक जुलूस

अल्मोड़ा। नंदा देवी मेला का बृहस्पतिवार 28 अगस्त से आगाज हो गया है। मेला आगामी तीन सितंबर तक आयोजित होगा। पहले दिन सुबह नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मां नंदा-सुनंदा के जयकारों के साथ भव्य सांस्कृतिक जुलूस निकाला। जो खासा आकर्षण का केंद्र रहा।

सांस्कृतिक जुलूस ने पूरे शहर का माहौल भक्तिमय और उल्लास से सराबोर कर दिया। भव्य झांकियों के साथ जुलूस राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर मॉल रोड, मुख्य बाजार होते हुए नंदादेवी मंदिर प्रांगण तक निकाला गया। इससे पहले महापौर अजय वर्मा, मनोहर सिंह नेगी, पार्षदों और मेला समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से सांस्कृतिक जुलूस का शुभारंभ किया।

महापौर वर्मा ने कहा कि नन्दा देवी मेला हमारी लोकसंस्कृति, आस्था और एकजुटता का प्रतीक है। नगरवासियों और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी इस पर्व को और भव्य बनाती है। इसके बाद नंदादेवी में स्कूली बच्चों द्वारा पारंपरिक लोकनृत्य, नाट्य मंचन, झांकियों और सामूहिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

 

धर्मशाला और नशा मुक्ति केंद्र का शुभारंभ

अल्मोड़ा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने बृहस्पतिवार को सीएम घोषणा के तहत नगर में 69.82 लाख रुपए से निर्मित मुंशी हरिप्रसाद टम्टा धर्मशाला एवं क्राफ्ट म्यूजियम केंद्र तथा बेस अस्पताल में बने राजकीय नशा मुक्ति केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह धर्मशाला अल्मोड़ा के लिए कारगर सिद्ध होगी। यहां बने क्राफ्ट म्यूजियम में हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा दिया जा सकेगा साथ ही स्थानीय कारीगरों के कौशल एवं आर्थिकी में सकारात्मक बढ़ोतरी होगी। वही, बेस अस्पताल में 30 बेड वाले राजकीय नशा मुक्ति केंद्र का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है। इन कार्यक्रमों में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, महेश चंद्र आर्या, रमेश बहुगुणा, गोविंद पिलख्वाल, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, संचालक आशुतोष सिंह असवाल, काउंसलर ममता जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

 

 

Check Also

UKD का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन, ATS सेंटरों में वसूली जा रही मनमानी फीस पर जताया आक्रोश

  अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड क्रांति दल ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन (ATS) के नाम पर सरकार द्वारा टैक्सी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *