Breaking News
Oplus_131072

Almora:: ‘जब खुद भये कोतवाल, तो पुलिस से डर काहे का’… जानिए पूरा मामला

नियम-कानून का पाठ पढ़ाने वाले खुद तोड़ रहे सिस्टम, आनन-फानन में काटा गया कोतवाल का चालान

 

अल्मोड़ा। एक कहावत काफी मशहूर है। दूसरों को नसीहत और खुद मियां फजीहत। यह कहावत अल्मोड़ा पुलिस विभाग पर स्टीक बैठ रही है। दूसरों को कानून व यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने वाले पुलिस अधिकारी खुद ही नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

 

यह पूरा वाकया नगर की मॉल रोड का है। अल्मोड़ा कोतवाली में एसएचओ के पद पर तैनात इंस्पेक्टर योगेश चंद्र उपाध्याय द्वारा गुरुवार शाम तकरीबन छह बजे वाहन संख्या- यूके-06 एटी 5706 से वन-वे सिस्टम का उल्लंघन किया गया। वह खुद कार को ड्राइव कर रहे ​थे। इस दौरान जगह-जगह डयूटी में तैनात ट्रैफिक व अन्य पुलिस कर्मियों ने भी कोतवाल के वाहन को नहीं रोका। हालांकि, किसी शख्स द्वारा कोतवाल की इस मनमानी का फोटो क्लिक कर कानून के प्रति उनकी निष्ठा और ईमानदारी की पोल खोल दीं।

अक्सर आम जनता को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने वाले पुलिस अधिकारी ही जब नियमों को ठेंगा दिखाएंगे तो सवाल उठना लाजमी है। एसएचओ जैसे जिम्मेदार पद पर तैनात अधिकारी अगर नियम तोड़े तो सवाल और बड़ा हो जाता है कि आखिर ऐसे अधिकारी जनता को क्या संदेश दे रहे हैं।

 

यह मामला जब महकमे के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो आनन-फानन में वाहन का चालान काट दिया गया। वही, एसएचओ योगेश चंद्र उपाध्याय ने कहा कि वह जल्दी में कहीं जा रहे थे। भूलवश उनसे यह गलती हुईं। सीओ जीडी जोशी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद संबंधित वाहन का चालान किया गया है। यातायात नियम सभी के लिए बराबर है। सभी को नियमों का पालन करना चाहिए।

गौरतलब है कि मॉल रोड में अक्सर कई अधिकारियों के वाहन वन-वे सिस्टम का उल्लंघन करते नजर आते हैं। लेकिन जिम्मेदार पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ऐसे वाहनों से दूरी बनाएं रहते हैं। राजकीय वाहन चालक महासंघ की बैठक में कई बार यह मुद्दा उठ चुका है। बावजूद इसके जिम्मेदारों द्वारा इस मामले का स्ंज्ञान नहीं लिया जा रहा है।

 

नगर के लोगों ने कहा कि सभी नियम-कानून जनता के लिए होते हैं। आम आदमी यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ चालान काटकर कार्रवाई की जाती है। लेकिन अधिकारी नियमों का उल्लंघन करें तो कोई देखता तक नहीं तक नहीं है।

Check Also

UKD का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन, ATS सेंटरों में वसूली जा रही मनमानी फीस पर जताया आक्रोश

  अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड क्रांति दल ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन (ATS) के नाम पर सरकार द्वारा टैक्सी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *