Breaking News

अल्मोड़ा में युवा बेरोजगारों का हल्ला बोल, युवाओं ने पेपर लीक की CBI जांच की उठाई मांग

अल्मोड़ा। यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय पेपर लीक का प्रकरण अब तूल पकड़ते जा रहा है। राजधानी से शुरू हुए आंदोलन की आंच अब पर्वतीय जिलों तक पहुंच गई है। अल्मोड़ा में बुधवार को सैकड़ों बेरोजगार युवा धामी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आएं। आक्रोशित युवाओं ने प्रदेश सरकार व आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

 

सुबह से बेरोजगार युवक युवतियां जिला मुख्यालय में चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में जुटने शुरू हो गए थे। दोपहर तक युवाओं को हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान युवाओं ने माल रोड, मुख्य बाजार होते हुए वापस चौघानपाटा तक आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान विधायक मनोज तिवारी, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, उक्रांद जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला समेत कई राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लोगों ने धरनास्थल पहुंचकर बेरोजगार युवाओं को अपना समर्थन दिया।

 

 

गांधी पार्क में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र कोरंगा ने कहा धामी सरकार ने जिस नकल विरोधी कानून का ढिंढोरा पीटा उसका उपयोग नकल माफियाओं के खिलाफ करने के बजाय चंपावत में एक अभ्यर्थी द्वारा पेपर की सील टूटी होने की​ शिकायत करने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। अगर वाकई में यह कानून इतना मजबूत था तो नकल माफिया हाकम सिंह जेल से बाहर कैसे आ गया। सरकार अपने हाकमों को बचाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच के आदेश नहीं करती तब तक प्रदेश के युवा चुप नहीं बैठेंगे और सरकार को झुकने के लिए मजबूर कर देंगे।

 

सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला ने कहा कि कुछ लोग मेहनतकश नौजवानों के सपनों का सौदा कर लाखों में पेपर की खरीद फरोख्त कर रहे है। इस षड़यंत्र को किसी भी हाल में सफल नहीं होने दिया जाएगा। सभा में अजय जोशी, ​एड. विनोद तिवारी, ज्योति भट्ट, अजय कुमार, दीपा जोशी समेत कई युवाओं ने अपने विचार रखें। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा।

प्रदर्शन में सुजीत टम्टा, आशुतोष पंत, मुकेश नेगी, राज अधिकारी, दिनेश गिरी, ललित मोहन, अमित सिंह चौहान, सागर मेहरा, पवन भट्ट, दानिश, मुकुल सहित सैकड़ों की तादाद में युवा मौजूद रहे।

 

 

 

Check Also

अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, वाहन खाई में गिरने से चालक की मौत, तीन लोग घायल

  अल्मोड़ा। जिले में सड़क हादसो का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। जिसमें लोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *