Breaking News

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की बैठक संपन्न, अभियंताओं के निलंबन वापस न लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ जनपद शाखा की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन की मजबूती और कर्मचारियों की समस्याओं समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

प्रांतीय खंड के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता खंडीय अध्यक्ष इं. अंकित सिंह एवं संचालन सचिव इं. वरुण पंत ने किया। इस दौरान इंजीनियर्स ने रानीखेत खंड के दो अभियंताओं पर निलंबन की कार्रवाई किए जाने पर रोष जताया। कहा कि सभी अभियंता पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों को पूरा करने के बावजूद इस तरह की कार्रवाई से अन्य अभियंताओं का मनोबल गिर रहा हैं। निलंबन वापस न लिए जाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

 

बैठक में संगठन की मजबूती के लिए सभी अभियंताओं को एकजुट करने, कार्मिकों की समस्याओं को मंडल व प्रांत स्तर पर रखकर लड़ाई लड़ने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

 

बैठक में मंडल महामंत्री इं. हिमांशु जोशी, मंडल उपाध्यक्ष (महिला) इं. रीनी पांडे, शाखा सचिव महासंघ इं. हितांशी नैनवाल, पूर्व खंडीय अध्यक्ष इं प्रदीप कुमार जोशी, वरिष्ठ इं केजी गोस्वामी, इं. कैलाश चंद्र, इं. पुनीता रानी, इं. रवींद्र रावत, इं. मनोज नाथ आदि मौजूद रहे। अंत में महासंघ के पूर्व अध्यक्ष हंसा दत्त पाठक के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया।

 

 

Check Also

अल्मोड़ा पहुंचे अपर निदेशक शिव प्रसाद सेमवाल, कहा- समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देते हुए कार्ययोजना तैयार की जाएं

-अधिकारियों व कार्मिकों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश -पीएमश्री राइंका अल्मोड़ा का निरीक्षण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *