-डीएम बोले, कसार देवी क्षेत्र में पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं
-अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य कर प्रस्ताव बनाने के दिए निर्देश
अल्मोड़ा। कसार देवी जिले का एक प्रमुख पर्यटन (kasar devi almora) स्थल है, जहां प्राकृतिक सौंदर्य, अध्यात्म और सांस्कृतिक पर्यटन जैसी अनेक संभावनाएं मौजूद हैं। इन संभावनाओं को व्यवस्थित रूप से विकसित कर क्षेत्र में पर्यटन को नई दिशा दी जा सकती है।
यह बात जिलाधिकारी अंशुल सिंह (DM Anshul Singh) ने सोमवार को कलक्ट्रेट में कसार देवी क्षेत्र में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए आयोजित बैठक में कही। बैठक में डीएम ने कहा कि बेहतर प्रबंधन और विकासात्मक प्रयासों के माध्यम से कसार देवी क्षेत्र को देश-विदेश के पर्यटकों के लिए और अधिक आकर्षक बनाया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यटन मार्गों, व्यूपॉइंट्स एवं मुख्य स्थलों की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभाग अपने अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करें। पर्यटन गतिविधियों को सुदृढ़ करने के लिए फॉरेस्ट की जितनी भी आपत्तियां हैं, उनका निदान करें तथा पार्किंग व बैठने की व्यवस्था, संकेतक बोर्ड एवं पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाए।
डीएम ने कहा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रचार प्रसार अच्छा माध्यम है, इसलिए यहां उपलब्ध व्यवस्थाओं तथा सुविधाओं को प्रचारित किया जाए। इस दौरान डीएम ने होटल व्यवसायियों की समस्याएं भी सुनी तथा अधिकारियों को उन समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम संजय कुमार, उप निदेशक पर्यटन प्रकाश सिंह खत्री, डीडीओ एसके पंत, कसार देवी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन रायल सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News