Breaking News

अंकिता प्रकरण को लेकर लमगड़ा में कांग्रेसियों ने जुलूस निकाल फूंका पुतला, सरकार पर मुख्य साजिशकर्ताओं को बचाने का लगाया आरोप

अल्मोड़ा। अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तेज कर दिया है। जागेश्वर विधानसभा के लमगड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां व पोस्टर लेकर अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जुलुस​ निकाला और भाजपा का पुतला दहन किया।

इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने के बजाय सरकार आरोपियों को बचाने में लगी हुई है। इतने गंभीर मामले में अब तक मुख्य साजिशकर्ताओं को बचाया जाना सरकार की नीयत पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। यदि सरकार में नैतिक साहस है तो इस मामले की निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए। पीड़िता के परिजनों को शीघ्र न्याय व सरकार इस मामले में अपनी भूमिका को सार्वजनिक करे।

 

जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि कांग्रेस अंकिता को न्याय दिलाने तक चैन से नहीं बैठेगी और सड़क से लेकर सदन तक इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेगी।

यहां ब्लॉक अध्यक्ष मनोज रावत, पीतांबर पांडे, महेंद्र सिंह मेरे, देवेंद्र सिंह बिष्ट, पूरन बिष्ट, जिपं सदस्य रजनी फर्त्याल, दीप सिंह डांगी, गोपाल सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह बेलवाल, त्रिलोक सिंह, रमेश बिष्ट, कविता बोरा, रजनी आर्या, तारा देवी, किरण रावत, पान सिंह बर्गली, शिव राम आर्य, सतीश पंत, दान सिंह बोरा, दीपक मलाड़ा, मोहन नगरकोटी, पंकज कुमार, करन बिष्ट, जीवन बिष्ट, गोकुल गोस्वामी, गोपाल मेहरा, चंदन बोरा, जसवंत सतवाल, पान सिंह सतवाल, रमेश बिष्ट, अनिल मेर, बिशन राम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

Weather alert

Weather update:: उत्तराखंड के इन पांच जिलों में 23 जनवरी को बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, सचिव ने की सभी जिलों की तैयारियों की समीक्षा

-मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपदों के साथ बैठक -मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *