Breaking News
Oplus_131072

एशियन स्कूल चेस चैम्पियनशिप के लिए तेजस तिवारी ने किया क्वालीफाई

 

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: हल्द्वानी के आठ वर्षीय अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी तेजस तिवारी ने गुवाहाटी (असम) में आयोजित 14 वीं नेशनल स्कूल शतरंज प्रतियोगिता के अंडर 9 वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर एशियन स्कूल शतरंज प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

 

27 से 31 दिसंबर तक आयोजित नेशनल स्कूल चेस टूर्नामेंट में देश के समस्त राज्यो से आये छात्रों ने भाग लिया। जिनमे से प्रत्येक कैटेगरी के टॉप 12 शतरंज खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता में तेजस तिवारी ने 9 मैचों में 6 जीत एवं एक ड्रॉ के साथ 6.5 पॉइंट बनाकर 8 वा स्थान प्राप्त किया । इसके साथ ही वह आगामी समय में होने वाली एशियन स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी में कक्षा 2 के छात्र तेजस तिवारी इससे पहले जुलाई 2023 में शतरंज में सबसे कम उम्र के फिडे-रेटेड शतरंज खिलाड़ी होने का विश्व रिकॉर्ड बना चुके है।

 

उत्तराखंड की उभरती शतरंज प्रतिभा 8 वर्षीय तेजस तिवारी ने लगातार अपने प्रदर्शन से प्रदेश का नाम रोशन किया है। अभी हाल ही में नवम्बर 2025 में तेजस तिवारी ने क्वालालंपुर (मलेशिया) में आयोजित कॉमनवेल्थ शतरंज प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया।

Check Also

‘भारतीय ज्ञान परम्परा एवं भारतीय ज्ञान प्रणाली’ पुस्तक का लोकार्पण

  अल्मोड़ा: वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘भारतीय ज्ञान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *