Breaking News

प्राथमिक शिक्षक भर्ती:: आज से शुरू होगी काउंसलिंग, 1670 पदों के लिए छह हजार अभ्यर्थियों ने किए 61 हजार आवेदन

 

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क:: सरकारी प्राइमरी स्कूलों के 1670 शिक्षकों की भर्ती के लिए आज यानी सोमवार को सभी जिलों में काउंसलिंग होगी। इस भर्ती में खास यह है कि करीब छह हजार युवाओं के 61 हजार आवेदन आए हैं। जिला स्तर पर होने वाली इस भर्ती में एक आवेदक ने अधिकांश जिलों में आवेदन किया है। लेकिन आज की काउंसलिंग में वह किसी एक जिले में ही शामिल हो पाएंगे।

 

शिक्षा विभाग की ओर से विभागीय वेबसाइट पर शनिवार देर शाम सभी जिलों की मेरिट सूची जारी कर दी थी। इससे आवेदकों के सामने अब अपने प्राथमिकता वाले जिले में काउंसलिंग में शामिल होने पर भी स्थिति साफ हो गई है।

 

जिला कैडर की इस भर्ती में आवेदकों को सिर्फ एक ही जिले की काउंसलिंग में शामिल होने का मौका मिल रहा है। क्योंकि पिछले वर्षों में हुई भर्ती में यह बात सामने आई थी कि जिलों में अलग-अलग तिथियों पर काउंसलिंग होने की वजह से एक ही आवेदक का चयन अलग-अलग जिलों में हो जाता था। ऐसी स्थिति में आवेदक अपनी पंसद के जिले में ज्वाइनिंग देकर बाकी जिलों में पद छोड़ देते थे, इससे भर्ती की पूरी प्रक्रिया होने के बावजूद पद खाली रह जाते थे।

 

उत्तर प्रदेश से डीएलएड पर की स्थिति साफ

शिक्षा विभाग की ओर से भी काउंसलिंग के लिए विस्तृत आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें यूपी से डीएलएड वालों पर स्थिति साफ की गई है। क्योंकि पिछली बार की भर्ती में बड़ी संख्या में यूपी से डीएलएड करने वाले भी शामिल हो गए थे। इनके स्थायी निवास में गड़बड़ी सामने अपने पर जांच की जा रही है। इस बार भी भर्ती में यूपी के डीएलएड वाले अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। उनसे काउंसलिंग के समय डीएलएड के लिए प्रयोग किए गए स्थायी निवास प्रमाण पत्र देना होगा।

 

भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव किए हैं। हम निश्चित समयावधि में इस प्रक्रिया को पूरा करने जा रहे हैं। पद खाली नहीं रह जाएं, इसलिए काउंसलिंग सभी जिलों में एक ही तिथि पर की जा रही है।
-डॉ धन सिंह रावत, शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड।

 

Check Also

Weather alert

Weather update:: उत्तराखंड के इन पांच जिलों में 23 जनवरी को बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, सचिव ने की सभी जिलों की तैयारियों की समीक्षा

-मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपदों के साथ बैठक -मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *