Breaking News
Oplus_131072

दर्दनाक हादसा:: खाई में गिरी कार, देवरानी-जेठानी की मौत, एक गंभीर

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। सड़क हादसों में कई लोग असमय मौत का शिकार हो रहे हैं। ताजा खबर सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के बेरीनाग से है। जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में देवरानी-जेठानी की मौत हो गई। जबकि कार चालक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

हादसा बेरीनाग तहसील से करीब 25 किलोमीटर दूर चाकबोरा मोटर मार्ग पर हुआ है। बुधवार शाम एक ऑल्टो कार संख्या- यूके टीए 5128 अचानक अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

 

हादसे के दौरान कार में तीन लोग सवार थे। जिसमें दो महिलाएं भी बैठी हुई थी। दोनों महिलाओं हीरा देवी पत्नी स्व. नरेंद्र सिंह (44), निवासी- ग्वाल राम मंदिर, पिथौरागढ़ और उमा देवी पत्नी स्व. पूरन सिंह (45), निवासी- ग्वाल, पिथौरागढ़ की हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों महिलाएं आपस में देवरानी-जेठानी थीं। वहीं, कार चालक गोकुल कुमार आगरी गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

हादसे की सूचना मिलते ही बेरीनाग कोतवाल नरेश कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जिसके तहत टीम गहरी खाई में उतर गंभीर रूप से घायल कार चालक को सड़क तक लाए। घायल चालक के सिर और पैरों पर गहरी चोट लगी है।

 

Check Also

Weather alert

Weather update:: उत्तराखंड के इन पांच जिलों में 23 जनवरी को बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, सचिव ने की सभी जिलों की तैयारियों की समीक्षा

-मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपदों के साथ बैठक -मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *