Breaking News

मकर संक्रांति व घुघुतिया त्योहार धूमधाम से मनाया, खिचड़ी भोज और छोलिया नृत्य बना आकर्षण

 

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क (आईबीएन): मकर संक्रांति, उत्तरायण और घुघुतिया पर्व के अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर पारंपरिक खिचड़ी भोज और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 

रामनगर में लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में लखनपुर चौक पर पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक रंग देखने को मिला। कार्यक्रम के आयोजक और खिचड़ी वितरण कर रहे प्रभात ध्यानी ने बताया कि 14 जनवरी का दिन उत्तराखंड के लिए विशेष महत्व रखता है। मकर संक्रांति, उत्तरायण और घुघुतिया जैसे पारंपरिक त्योहार पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाए जाते हैं। यह हमारे लोक-जीवन, संस्कृति और परंपराओं से जुड़ा पर्व है, जिसे मिल-जुलकर मनाने का उद्देश्य समाज को एक सूत्र में बांधना है।

 

लखनपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में पारंपरिक प्रसाद के रूप में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत छोलिया नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पारंपरिक लोकनृत्य व गीतों का आनंद उठाया।

 

कांग्रेस कार्यालय में पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर रावत ने कहा कि ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य अपनी लोक-संस्कृति, परंपराओं और त्योहारों को जीवंत बनाए रखना है, ताकि नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ी रहे। आधुनिक दौर में अपनी पारंपरिक धरोहर को सहेजना बेहद जरूरी है और इस तरह के सामूहिक आयोजन सामाजिक समरसता को भी मजबूत करते हैं।

 

पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी के नेतृत्व में दयारामपुर टांडा स्थित कुटिया में मकर संक्राति पर्व के मौके पर खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया गया। जहां सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Check Also

‘भारतीय ज्ञान परम्परा एवं भारतीय ज्ञान प्रणाली’ पुस्तक का लोकार्पण

  अल्मोड़ा: वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘भारतीय ज्ञान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *