इंडिया भारत न्यूज डेस्क (आईबीएन): झारखंड के लातेहार जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसा घाटी में यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें कई लोगों के हताहत होने की सूचना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बस में सवार यात्री छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से लोध फॉल घूमने जा रहे थे। ओरसा घाटी में अचानक बस के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बस में 80 लोग सवार थे। अभी तक 5 महिलाओं के शव बरामद किए गए हैं। संभावना है कि बस के नीचे अभी और शव मिलने का अनुमान है। बस के नीचे कुछ घायलों के दबे होने की सूचना है। फिलहाल प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए इंडिया भारत न्यूज के साथ।
India Bharat News Latest Online Breaking News
