Breaking News
Oplus_131072

अनुज चौधरी समेत 22 पुलिसकर्मियों पर FIR का आदेश देने वाले जज का तबादला, पढ़ें पूरी खबर

 

इंडिया भारत न्यूज डेस्क (आईबीएन): उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा मामले में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। एएसपी अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर समेत 15 से 20 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने वाले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर का तबादला कर दिया गया है। उनका स्थानांतरण संभल से सुल्तानपुर किया गया है।

 

दरअसल मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तीन जिला जज स्तर समेत कुल 14 न्यायिक अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मंजीत सिंह श्योराण ने यह अधिसूचना जारी की है। इसमें संभल सीजीएम विमांशु शेखर सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों का नाम है।

 

गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के संभल में हुई हिंसा के दौरान घायल हुए युवक आलम के पिता यमन की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए CJM विभांशु सुधीर ने बीते दिनों अहम आदेश दिया था। उन्होंने एएसपी अनुज चौधरी, इंस्पेक्टर अनुज तोमर सहित 15 से 20 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। अदालत का यह आदेश संभल हिंसा प्रकरण में पुलिस की भूमिका को लेकर बेहद अहम माना जा रहा था। इस आदेश के बाद जिले में हलचल तेज हो गई थी।

 

संभल जिले के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने अदालत के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि पुलिस इस आदेश के तहत मुकदमा दर्ज नहीं करेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि अदालत के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी जाएगी और इसके खिलाफ अपील दायर की जाएगी।

 

अब CJM विभांशु सुधीर के तबादले के बाद इस पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है। उनके स्थानांतरण को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर इसे नियमित तबादला प्रक्रिया बताया जा रहा है, लेकिन समय और परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला सवालों के घेरे में भी आ रहा है।

Check Also

कुमाऊं:: व्यवसाई एवं प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली मार आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखी यह बात

-घटनास्थल पर मृतक की लाइसेंसी रिवॉल्वर मिली -शव कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *